मसूरी में कार खाई में गिरी, पांच पर्यटक घायल
मसूरी। पर्वतीय अंचलों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मसूरी हाथीपांव रोड एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स और फायर सर्विस के जवानों ने घायलों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला, जिसके बाद घायलों को 108 की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती किया गया।
मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि बीती देर रात पुलिस को सूचना मिली कि हाथीपांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी है, जिसमें पांच लोग सवार हैं। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह पुलिस फोर्स और फायर सर्विस के जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला।
हादसे में आकाश, अमन, शशांक व करण को हल्की-फुल्की चोटें आई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस से देहरादून दून अस्पताल भिजवाया गया। उन्होंने बताया कि सभी लोग यूपी मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं, जो मसूरी में घूमने आए थे। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गई है। वही घटना की जांच की जा रही है।
गौर हो कि बीते दिनों मसूरी कैंपटी रोड जीरो प्वाइंट के पास एक कार खाई में गिर गई थी। सड़क हादसे में चार युवक घायल हो गए था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस फायर सर्विस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर हॉस्पिटल में भर्ती कराया। युवक दिल्ली से मसूरी घूमने आए थे।