उत्तराखंड में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम

देहरादून। देशभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम चल रही है। विकासनगर के मंदिरों में भी विशेष आयोजन किया जा रहा है। आज पूरे देश भर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। विकासनगर के सभी मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया है। मंदिर समिति ने इस विशेष दिन को और सुंदर बनाने के लिए विशेष इंतेजामात किए हैं।
पछवादून क्षेत्र के विकासनगर में सनातन धर्म मंदिर, गीता भवन मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर, मंदिर लाइन जीवनगढ़ सहित सेलाकुई के खाटू श्याम धाम मंदिर में भी सभी मंदिरों को भव्य आयोजन के लिए फूल माला और बिजली की जगमग रोशनी से सजाया गया है। भक्तों द्वारा आज के दिन व्रत रखकर श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाते हुए रात के समय अपना व्रत खोल जाता है। श्री कृष्ण जन्म के उपलक्ष में मनाए जाने वाले इस पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु खाटूश्याम मंदिर सेलाकुई और पछवादून क्षेत्र के मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा के खड़े इंतजाम किए हैं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस द्वारा चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है।
खाटू श्याम मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि लोगों में पर्व को लेकर काफी बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां पर लोग खाटू श्याम मंदिर में बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *