श्री हेमकुण्ट साहिब की यात्रा निर्विघ्न रूप से चल रही
देहरादून । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वर्षा ऋतु में श्री हेमकुण्ट साहिब कि यात्रा निर्विघ्न चल रही है। बहुत सारी झूठी अपकमवे द्वारा प्रचारित किया गया कि यात्रा बंद है। उत्तराखण्ड में बहुत बड़ी आपदा आ गई है लेकिन प्रभु के प्रति आस्था रखने वाले इन बातों से विचलित नहीं होते।
आज भी देशों विदेशों से संगत देवभूमि की और आ रही है। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है जो यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता को निहारते हुए पवित्र सरोवर में डुबकी लगाते हैं। सभी और हरियाली हो रही है और बहुत जल्द यह स्थान फूलों से खिल उठेगा। भयूँदार वैली जिसका हिस्सा फूलों की घाटी एवं श्री हेमकुण्ट साहिब हैं प्राकृतिक सौंदर्य से निखर जाता है।कई प्रजातियाँ के फूल का खिलने का समय जल्द शुरू हो जाएगा।