मानवता के लिए हम सब को मिलकर करना चाहिए रक्तदानः डॉ. नमन सिंघल

हरिद्वार। ज्वालापुर चैक बाजार स्थित वैलनेस डायग्नोस्टिक्स हॉस्पिटल की ओर से परिसर में एम्स ऋषिकेश ब्लड बैंक के सहयोग से 6 वें निशुल्क विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में करीब 150 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। हॉस्पिटल के डॉ. नमन सिंघल ने कहा कि रक्तदान महादान है हम सबको मिलकर मानवता के लिए रक्तदान करना चाहिए इससे बढ़कर कोई दान नहीं है। उन्होंने कहा कि हम सभी को समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहना चाहिए जिससे जिन व्यक्तियों को रक्त की आवश्यकता होती है उन्हें कहा तुरंत देकर जान बचाई जा सके। डॉ. प्रदीप सिंघल व डॉ. प्रवीण कुमार ने सभी लोगों से रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान महादान की श्रेणी में आता है। रक्तदान करने से जरूरतमंद की मदद तो, होती है साथ ही रक्तदाता कार्ड प्राप्त करने से भविष्य में अपने या परिवार के लिए भी जरूरत पड़ने पर आसानी से रक्त प्राप्त किया जा सकता है। शिविर में रविंद्र सिंघल, समाजसेवी विनीत धीमान, सुभाष कुमार, डॉ मनीष कुमार, राजेश महेश्वरी, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित रहे।