फर्म स्वामी ने लगाया कर्मी पर धोखाधड़ी का आरोप

रुद्रपुर। एक फर्म में काम करने वाले कर्मी ने फर्म स्वामी के मोबाईल व पासवर्ड नम्बर को बदल कर धोखाधड़ी कर ली। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ट्रांजिट कैंप वार्ड दो निवासी राजेश यादव पुत्र रामचन्द्र ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसकी आरके ट्रेडर्स नाम से फर्म है। फर्म में सर्विस तथा आपूर्ति का काम होता है। फर्म में नोयडा गौतमबुद्धनगर निवासी प्रिंस बाला पुत्र खोखन बाल जीएसटी व अन्य काम देखता था।
उसका आरोप है कि राज्य कर विभाग का उसे नोटिस प्राप्त हुआ जिसमें मई 22 से नवम्बर 212 तक राज्य के बाहर 11 बिक्री तथा फरवरी 22 से अक्टूबर 22 तक 49 खरीददारी करना बताया गया। जबकि उसके द्वारा ऐसा कोई कार्य नहीं किया गया था। आरोप है कि प्रिंस ने उसके मोबाईल व पासवर्ड का नम्बर बदलकर उससे धोखाधड़ी की है। उसने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *