ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल

रुद्रपुर। काशीपुर रोड पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने एक को बाहर भेज दिया।
पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात को लगभग 9 बजे पुलिस को सूचना मिली कि काशीपुर रोड पर गल्ला मंडी के पास एक ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई। इस पर नाइट अफसर एसआई विकास कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पहुंचे। पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में पहुंचाया। एसएसआई कमाल हसन ने बताया कि बाइक सवार की ट्रक के पीछे से टक्कर हो गई। चालक मौके पर वाहन छोड़ कर फरार है। उन्होंने बताया कि घायल सूरज साहनी पुत्र रमेश साहनी निवासी सरस्वती बिहार कालोनी रुद्रपुर व नमन गुप्ता पुत्र जगदीश गुप्ता निवासी शेट्टी कालोनी रुद्रपुर अस्पताल पहुंचाया। नमन गुप्ता की स्थिति गंभीर है। उसे एक अन्य निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया? पुलिस ने ट्रक और बाइक को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा किया है। घायलों के परिवार के लोग भी पहुंच गए। आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर नहीं मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *