तेज रफ्तार ट्रक ने दो को कुचला,एक की मौत

हरिद्वार। लक्सर रोड पर सुल्तानपुर क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों के कुचल दिया। जिससे मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे मंे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गयाश् जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर स्थित हनुमान चौक के समीप बाइक पर सवार होकर दो लोग लक्सर की ओर जा रहे थे, जिन्हें तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गयी। हादसे के की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया तथा घायल को उपचार के लिए चिकित्सालय भेज दिया गया। हादसे में रतीराम उम्र 58 वर्ष निवासी पंडित पुरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विजेंद्र पुत्र कलीराम निवासी सुल्तानपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपित की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *