रामलीला में रावण वध का किया गया भव्य मंचन

विकासनगर। सरस्वती कला मंच विकासनगर की रामलीला मंचन में अहिरावण वध व रावण वध का मंचन किया गया। लीला के प्रथम दृश्य में राम दल की छावनी से अभी रावण राम और लक्ष्मण को उठाकर ले जाता है कामदेवी मंदिर में उनकी बलि चढ़ाना चाहता है रामा दल में एकदम खलबली मत जाती है तब विभीषण जी बताते हैं इरावन ही उठा कर ले गया है। हनुमान जी तुरंत पाताल लोक की ओर चल देते हैं रास्ते में उनकी भी मकरध्वज से मुकाबला होता है तब उसे समझाने के बाद कम देवी मंदिर में हनुमान जी देवी का रूप धारण कर बैठ जाते हैं क्योंकि हनुमान जी ही यही रावण को मार सकते थे।
अहिरावण का वध करने के बाद हनुमान जी राम और लक्ष्मण को लेकर रामा दल पहुंचते हैं जब यह खबर रावण को लगती है तो वह आक्रमण कर देता है भयंकर युद्ध होता है अंत में असत्य पर सत्य की जीत होती है रावण युद्ध में मर जाता है चारों ओर से पुष्प वर्षा के बाद रामचंद्र जी हनुमान जी को सीता को लेने लंका भेजते हैं अयोध्या की ओर वापस चल देते हैं लीला का विश्राम होता है विनीत रोहिल्ला प्रदीप ठाकुर रविंद्र सैनी विकास शर्मा अनिल गोयल अंकित कंसल संजीव सियाराम पटेल राहुल संजय धीमान संजय वर्मा पूरन चैनल अंशुल बिंजोला राजकुमार बुद्धि प्रकाश कृष्णा विवेक धीमान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *