आईएएस बनने के सपने को मिलेगी नई उड़ान

रूड़की। करियर के तमाम नए अवसरों के बावजूद भारत में करोड़ों युवाआज भी बड़े होकर आईएएस, आईपीएस अधिकारी बनने का सपना देखते हैं। यही वजह है कि लाखों बच्चे अपने इस सपने को पूरा करने के लिए कई-कई साल दिल्ली, पटना, इलाहाबाद जैसे बड़े शहरों में रहकर देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली इस परीक्षा की तैयारी में ख़ुद को झोंक देते हैं। लेकिन इन बच्चों से भी ज्यादा तादात उन बच्चों की है जो सिविल सर्विसेज परीक्षा में सफल होकर प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना तो देखते हैं मगर आर्थिक तंगी के कारण, इस परीक्षा की विधिवत तैयारी के लिए बड़े शहरों का रुख नहीं कर पाते।
अगर आप भी इन्हीं बच्चों में से एक हैं तो मेड ईजी ग्रुप का नेक्स्ट आईएएस इंस्टीट्यूट आपके लिए एक स्कॉलरशिप प्रोग्राम लेकर आया है। यह सुनहरा अवसर आपके आईएएस अधिकारी बनने के सपने को सच करने की दिशा में आशा की किरण साबित हो सकता है। इसके तहत आप इंग्लिश और हिंदी माध्यम सेजनरल स्टडीज के प्री-कम-मेंस फाउंडेशन कोर्स (ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन मोड) में ट्यूशन फीस पर 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप पा सकते हैं।
इस स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन आने वाली 15 अक्टूबर को किया जा रहा है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन 5 अक्टूबर तक ही किए जा सकते हैं। इस स्कॉलरशिप टेस्ट को पास करने वाले बच्चों को 26 अक्टूबर 2023 से 31 जुलाई 2024 तक के बैचों में पढ़ाया जाएगा। नेक्स्ट आईएएस के सेंटर दिल्ली, भोपाल और जयपुर में बनाए गए हैं, ताकि आप अपने घर के करीब रहकर बेहतर तैयारी कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *