ईवीएम की प्रथम जांच के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

देहरादून। उपजिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने बताया कि ईवीएम की प्रथम स्तरीय जाँच (एफएलसी) कार्य के अनुश्रवण के उद्देश्य से जिला निर्वाचन कार्यालय, देहरादून में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसका प्रभारी श्रीमती सोनिया बहुगुण को बनाया गया है।
आज यहां मुख्य विकास अधिकारीध्उप जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून सुश्री झरना कमठान ने अवगत कराया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड के कार्यालय एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 सितम्बर, 2023 से ईसीआईएल मेक एम-3 बीयू, सीयू एण्ड वीवीपीएटी की प्रथम स्तरीय जांच (पीआईसी) का कार्य रायपुर ब्लॉक के आवासीय परिसर, तपोवन रोड में स्थित ईवीएम वेयरहाउस में प्रातः 09.00 बजे से सांय 07.00 बजे तक सम्पादित किया जा रहा है। ईवीएम की प्रथम स्तरीय जाँच (एफएलसी) कार्य के अनुश्रवण के उद्देश्य से जिला निर्वाचन कार्यालय, देहरादून में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसका प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय देहरादून श्रीमती सोनिया बहुगुणा (मो0-08370189016 एवं 0135-2624216 को बनाया गया है। श्रीमती सोनिया बहुगुणा कार्य की समाप्ति तक कन्ट्रोल रूम के प्रभारी के रूप में कार्य करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *