विद्यालय भवन में घुसा मलबा

ऋषिकेश। जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर प्रखंड में बीते दिनों हुई भारी वर्षा के कारण स्थानीय लोग की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। राजकीय उच्चतर विद्यालय तिमल्याणी में भारी मालबा आ गया। यमकेश्वर के विभिन्न क्षेत्र में वर्षा के कारण भवनों को काफी क्षति पहुंची है।तिमल्याणी के ग्राम प्रधान संदीप खत्री ने बताया कि पहाड़ी से आया मलबा विद्यालय परिसर में घुस गया। रेत, बजरी,पत्थर का ढेर यहां लग गया है। भवन के भीतर भी मलबा भरा हुआ है। सोमवार से इस विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य बाधित हो जाएगा। बीडीसी सुदेश भट्ट और स्थानीय ग्रामीण आशीष अमोली ने प्रशासन से इस दिशा में अति शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।