चोरी में प्रयुक्त औजारों के साथ दो गिरफ्तार

हल्द्वानी। पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त औजारों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान रेलवे कॉलोनी में पेड़ की आड़ में दो युवक संदिग्धावस्था में दिखे। जो पुलिस को देखकर सकपका गए और भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया गया। तलाशी में उनके कब्जे से आलानकब, पेचकस, चाबी का गुच्छा समेत ताले तोडने के अन्य औजार बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अजीम व मोहम्मद आसिफ निवासी गफूरबस्ती बताए। दोनों ने बताया कि वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे और दुकान के ताले तोडने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया हैै।