विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया पौधारोपण

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा 21 जून से 21 जुलाई तक मानव जाति के अस्तित्व के लिए पेडों का महत्व एवं वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण पर एक माह का जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत जनपद देहरादून के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों समस्त ग्राम पंचायतों, उपखण्डों एवं शहरी क्षेत्रों (विशेषतः न्यायालय परिसरों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, सरकारी सस्थाओं आदि) में अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाना है। औषधीय फलदार वृक्ष लगाये जाने है। उक्त अभियान के तहत विद्यालय, महाविद्यालयों के छात्रों के वृक्षारोपण के महत्व एवं पर्यावरण संरक्षण के सम्बन्ध में जागरूकता रैली एवं शिविर भी आयोजित किये जाने है, नुक्कड़ नाटक, रेडियो कार्यक्रम प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से भी आमजन को जागरूक किया जाना है।
विद्यालय के छात्रों के मानव जाति के अस्तित्व के लिए पेड़ों का महत्व एवं वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के विषय पर चित्रकला, स्लोगन, निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की जानी है, समस्त हितधारकों की प्रभावी भागीदारी व समन्वय स्थापित करते हुए आम जनमानस को जागरूक किया जाना है। उक्त अभियान के अन्तर्गत आज 13 जुलाई को राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, गल्जवाडी, सहसपुर, देहरादून में एक विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर भी आयोजित किया, कार्यक्रम में हर्ष यादव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के द्वारा छात्रों को किशोर न्याय (बालकों की देख-रेख संरक्षण) अधिनियम, 2015, पोक्सो अधिनियम 2012, मोटर वाहन अधिनियम, सड़क सुरक्षा, बाल विवाह, गुड टच , बैड टच, साइबर अपराधों के साथ-साथ पर्यावरण के संरक्षण में वनों के महत्व के सम्बंध में जानकारी दी गयी। वन विभाग के उप प्रभागीय वन अधिकारी अनिल सिंह रावत द्वारा भी वृक्ष लगाने एवं वृक्ष संरक्षित किये जाने के महत्व के सम्बन्ध में जानकारी दी। छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। छात्रों हेतु कला प्रतियोगिता आयोजित की गई ,कला प्रतियोगिता के प्रतिभागी छात्रों को वरिष्ठ सिविल जज, सचिव, जिला सेवा प्राधिकरण, देहरादून हर्ष यादव, अपर नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून रोहिताश शर्मा, वन विभाग के उप प्रभागीय वन अधिकारी अनिल सिंह रावत, वेस्ट वारियर संस्था के नवीन कुमार सडाना द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में हर्ष यादव जिला सेवा प्राधिकरण देहरादून, अपर नगर आयुक्त रोहिताश शर्मा नगर निगम देहरादून, वन विभाग के अनिल सिंह रावत वेस्ट वारियर संख्या के नवीन कुमार सडाना विभाग की टीम द्वारा विद्यालय के आसपास वृक्षारोपण किया गया, वृक्षारोपण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून की पराविधिक कार्यकर्ता भी सुनीता सिंह एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के त्रिलोचन जोशी द्वारा भी सहयोग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *