विधायक शिव ने घर-घर सम्पर्क से किया समर्थन अभियान

रुद्रपुर। महाजनसंपर्क अभियान के तहत विधायक शिव अरोरा ने सम्पर्क से समर्थन अभियान के चलते पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आजाद नगर शिव नगर क्षेत्र में भ्रमण कर घर घर जनसम्पर्क कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला।
विधायक ने युवाओं बुजुर्गों से मिसकॉल के माध्यम से पीएम नरेंद्र का समर्थन करवाया। जनमानस में मोदी सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल से उत्साह का वातावरण है जो दर्शाता है कि पीएम नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुँचा है और 2014 से पहले की बात करें तो राष्ट्रीय राजमार्ग की दशा किसी से छुपी नही थी। आज के समय मे देश के हर कोने तक सडकों के जाल बिछाये जा रहे हैं, वो दिन दूर नहीं जब कैलाश मानसरोवर की यात्रा पिथौरागढ़ की ओर से बन रहे फॉर लेन मार्ग से सम्भव हो पायेगी। रुद्रपुर क्षेत्र को भारी जाम से निजात हेतु रिंग रोड बाईपास का निर्माण कार्य मे जमीन अधिग्रहण का कार्य पूर्ण होने को है , यह सब मोदी सरकार में ही सम्भव हुआ है। अवसर वादी विपक्षी पार्टी के गठबंधन का गुबारा जल्द ही फूट जाएगा। इस दौरान मीडिया प्रभारी मयंक कक्कड़,पार्षद कैलाश राठौर, विकास सागर, नमन चावला, मनमोहन सिंह,अर्पित सिंह,रवि दिवाकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *