कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण भाजपा संगठन लोकप्रियता के सर्वोच्च मुकाम परः जोशी

देहरादून। भाजपा ने राष्ट्रव्यापी महा जनसम्पर्क अभियान के तहत वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान करते उनसे भविष्य के लिए मार्गदर्शन देने का अनुरोध किया। इस वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तुभानंद जोशी ने कहा, पार्टी का यह स्वर्णिम युग आप जैसे अनमोल वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। राजपुर विधानसभा के अंतर्गत टाऊन हाल में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए श्री जोशी ने कहा, पार्टी की नींव रखने वाले आप जैसे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम के कारण आज हमारा संगठन लोकप्रियता के सर्वोच्च मुकाम पर है। जनसंघ से लेकर भाजपा तक के सफर में आपके योगदान से केंद्र व विभिन्न राज्यों में हमारी सरकारें अब देश का स्वर्णिम युग पुनः लाने ले प्रयासों में जुटी हैं। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने 9 वर्षों को पूरा किया है जिसमे कई लाभकारी योजनाएं आम जनमानस को समर्पित हैं । आप जैसे लाखों वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के बलिदान एवं सपनों को साकार करने का काम मोदी सरकार कर रही है। चाहे वह राम मंदिर बनना हो या चाहे 370 का हटाना हो। उन्होंने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय को याद करते हुए कहा, देश को आगे बढ़ाने के लिए इन्होंने अपना जीवन समर्पित कर किया और हम सबकी प्रेरणा बने। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश सरकार के कामों का जिक्र करते हुए कहा, सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लोकहित निर्णय लिए जा रहे हैं। वे कठोरतम धर्मांतरण कानून एवं युवाओं को सही पृष्ठभूमि मिल सके इसके लिए सख्त नकल विरोधी कानून लेकर आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *