एमडेस प्रोग्राम छात्रों को पांच ट्रिलियन डॉलर के योगदान देने के लिए करेगा तैयार

देहरादून। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर शैक्षणिक वर्ष 2023-24 से एक नए मास्टर्स इन डिजाइन (एमडेस) कार्यक्रम, ‘एक्सआर डिजाइन’ की शुरुआत कर रहा है। यह एआर-वीआर प्रौद्योगिकियों से संबंधित क्षेत्रों में कौशल विकास करने के लिए भारत सरकार की पहल के अनुरूप है। यह परिवर्तनात्मक कार्यक्रम तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्र, एक्सटेंडेड रियलिटी (एक्सआर) डिजाइन से छात्रों को अवगत करवाने के लिए बनाया गया है। एक्सआर डिजाइन एक अनूठा कार्यक्रम है जो अत्याधुनिक तकनीक के साथ पारंपरिक डिजाइन सिद्धांतों का मिश्रण कर डिजाइन के भविष्य के लिए स्नातकों को तैयार करेगा।
एक्सआर डिजाइन प्रोग्राम के लिए अभी आवेदन किया जा सकता है। संस्थान प्रायोजित सीटों के लिए जुलाई 2023 में शुरू होने वाले शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 के पहले सेमेस्टर में प्रवेश लिया जा सकता है इसके लिए ऑनलाइन लिंक 21 मई 2023 तक खुला रहेगा। वहीं स्व-प्रायोजित सीटों के लिए जुलाई 2023 से शुरू होने वाले पहले सेमेस्टर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन लिंक 14 मई 2023 तक खुला रहेगा। इस सन्दर्भ में आईआईटी जोधपुर के निदेशक प्रो. संतनु चैधरी ने कहा, ष्एक्सआर डिजाइन प्रोग्राम डिजाइनरों की बढ़ती हुई मांग को पूरा करने के लिए शुरू किया गया है। इस प्रोग्राम के माध्यम से पारंपरिक तरीकों की सीमाओं से परे जाकर व्यापक और नए अनुभव प्रदान करने के बारे में सिखाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा, ष्यह कार्यक्रम स्नातकों को ऐसी कुशलता प्रदान करेगा जिससे वह एक आकर्षक और बेहतर अनुभव प्रदान कर हमारे ऑनलाइन एक्सपीरियंस को बदल सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *