पीआरडी कर्मियों से लिपिक का काम लेने पर रोष

हल्द्वानी। रोडवेज परिसर में पीआरडी कार्मिकों से लिपिक वर्ग का काम लिये जाने पर भी रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारी ने रोष जताया है। कहा गया कि पीआरडी कार्मिक पार्किंग शुल्क वसूल रहे हैं। इधर परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में आरएम संचालन ने हल्द्वानी डिपो एआरएम को लिपिकीय कार्य के लिए निगम मुख्यालय के प्रावधान का अनुपालन करने के साथ ही बस स्टेशन से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये हैं।
इधर उत्तराखंड परिवहन निगम में भी नियम व कानून कोई मायने नहीं रखते। अफसरों की मनमानी से रोजाना निगम को नुकसान उठाना पड़ रहा है। हल्द्वानी बसअड्डे में अब आंचल मिल्क बूथ की सुविधा यात्रियों को मिल सकेगी। जल्द ही यह आमजन के लिए उपलब्ध होगा। बूथ के लिए बसअड्डे में अस्थायी दुकान बनाई दी गई है। इस संबंध में रोडवेज जीएम की ओर से निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं। वहीं बस स्टेशन में मिल्क बूथ के लिए मात्र 500 रुपये महीना किराया तय किये जाने पर रोडवेज कर्मचारियों ने सवाल खड़े किये हैं। उनका कहना है कि टेंडर प्रक्रिया के बगैर दुकान आवंटन नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है। इसे लेकर बुधवार को बसस्टेशन में चर्चा होती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *