प्रतिनियुक्त से भरे जायेंगे खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन के रिक्त पद

देहरादून। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में लम्बे समय से रिक्त चल रहे पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विभाग में जब तक सीधी भर्ती के माध्यम से पद नहीं भरे जाते तब तक अंतरिक व्यवस्था के तहत प्रतिनियुक्तिध्सेवा स्थानांतरण के जरिये रिक्त पदों पर कार्मिकों की तैनाती की जाय। डा. रावत ने बताया कि विभाग में औषधि निरीक्षक एवं फूड सेफ्टी ऑफिसर सहित विभिन्न संवर्ग के 69 पद रिक्त चल रहे हैं जबकि प्रयोगशाला विंग के अंतर्गत 27 पद रिक्त हैं जिन पर आवश्यकतानुसार कार्मिकों की तैनाती प्रतिनियुक्ति सेवा स्थानांतरण के आधार पर करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिये गये हैं, ताकि विभागीय कार्य में किसी प्रकार का व्यवधान पैदा न हो।