अधिकारियों के लिए संवेदनीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

रुद्रप्रयाग। भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा द्वारा उपभोक्ता मामले खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय के अधीन जो उत्पाद प्रमाणन योजना के अंतर्गत आईएसआई मार्क हालमार्किंग के संबंध में जिला कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के लिए संवेदनीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
संवेदनीकरण कार्यशाला के अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा के संयुक्त निदेशक श्याम कुमार ने अवगत कराया है कि भारतीय मानक ब्यूरो भारत सरकार के उपभोक्ता मामले खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय के अधीन कार्यरत एक स्वयात्तशासी निकाय है जो उत्पाद प्रमाणन योजना के अंतर्गत आईएसआई मार्क हालमार्किंग योजना के अंतर्गत हालमार्क एवं इसी प्रकार के अन्य प्रमाणन योजनाओं को संचालित करने वाला राष्ट्रीय मानक निकाय है। उन्होंने भारतीय मानक ब्यूरो की गतिविधियों के बारे में एवं हालमार्क तथा प्ैप् मार्क के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने भारतीय मानकों के अधिकाधिक प्रयोग पर जोर तथा सभी विभागों से निविदाओं में भारतीय मानकों का उल्लेख करने तथा प्ैप् मार्क प्रमाणित वस्तुओं की खरीदारी करने का अनुरोध किया। साथ ही ठप्ै के आनलाइन प्लेटफार्म एवं प्ैप् बंतम ।चच के बारे में बताया।
भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा के उप निदेशक दिनेश थपलियाल ने मानक ब्यूरो की मुख्य गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जो भी प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं उनकी मानकीकरण, प्रमाणन, हाॅलमार्किंग, रजिस्ट्रेशन एवं उपभोक्ता संरक्षण उपलबध कराना आदि के संबंध में स्लाई शाॅ के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई। संवेदनीकरण कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चैधरी, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. वीएस गुसांई सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *