हजारों की कीमती लोहे की प्लेटें चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

हल्द्वानी। पुलिस ने लोहे की कीमती प्लेटें चोरी करने वाले चोर और उन्हें खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। जानकारी के अनुसार दीपक चन्द पुत्र तारा चन्द रजवार निवासी शिव मन्दिर गोल्चा कम्पाउण्ड, वार्ड नं-14, जवाहरनगर ने शिकायत दर्ज कराई कि बीती 25 फरवरी की रात चोरों ने घर के बाहर खड़ी पिकप से 45 हजार कीमत की 14 लोहे की प्लेटें चोरी कर ली हैं। इस पर बनभूलपुरा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। इसके लिए घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और मुखबिर तंत्र को अलर्ट किया गया। इस पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोर किशन सिंह निवासी राजपुरा टनकपुर रोड को रेलवे पटरी खण्डहर, बनभूलपुरा से चोरी की 8 प्लेटों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बाकी की प्लेटें ला0नं0-8 में कबाड़ी को बेच चुका है। इस पर पुलिस ने दबिश देकर कबाड़ी मोहसिन निवासी गफूरबस्ती को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया चोर किशन पूर्व में भी लूट व स्मैक तस्करी के मामले में जेल की हवा खा चुका है। पुलिस टीम में प्रभारी थानाध्यक्ष संजीत राठौड़, कांस्टेबल सुनील कुमार, मुनेन्द्र कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *