गोदाम से लाखों की कापर वायर चोरी
रुद्रपुर। किच्छा रोड स्थित एक गोदाम में चोरों ने धावा बोल कर लाखों रूपये की कॉपर वायर चोरी कर ली। पुलिस ने गोदाम स्वामी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार किच्छा रोड ठंडी सडक निवासी मांगे राम ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि किच्छा रोड पर मैसर्स गर्ग इलेक्ट्रिकल्स के नाम से पांच मंदिर के पास दुकान है और किच्छा रोड ठंडी सडक में एक गोदाम है। बीते दिनो चोरों गोदाम के ताले तोडकर 3 लाख 75 हजार कीमत की कॉपर वायर चोरी कर ली। बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुयी है। एसएसआई कमाल हसन ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
