मंत्री को बिजली की समस्या से अवगत कराया
देहरादून। कैंप कार्यालय में प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से एमबी फूड्स के डायरेक्टर मनमोहन सिंह भारद्वाज ने मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने मंत्री जोशी को हरिद्वार के बुग्गावाला में स्थापित एमबी फूड्स द्वारा स्थापित फूड प्रोसेसिंग यूनिट में आ रही बिजली की समस्या को अवगत कराया। जिस पर मंत्री जोशी ने मौके पर ही संबंधित अधिकारी को फोन के माध्यम से शीघ्र बिजली की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने पिछले वर्ष अगस्त माह में हरिद्वार के बुग्गावाला में एमबी फूड्स द्वारा स्थापित फूड प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग प्लांट के सफल आयोजन की भी बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर एमबी फूड्स के डायरेक्टर मनमोहन भारद्वाज, संजीव शर्मा, विशाल भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।
