अनुसूचित जाति युवजन समाज का 44वां स्थापना मनाया गया

मसूरी। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज के 44 वें स्थापना दिवस को संकल्प दिवस एवं कार्यकर्ता सम्मान समारोह के रूप में मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखंड प्रभारी सुमित चंदेल ने एवं मुख्य अतिथि के रूप में मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य संरक्षक सुशील राठी ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री चिरंजीलाल ने शिरकत कर संबोधित किया। कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों का संगठन की ओर से शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर नागरिक अभिनंदन किया गया।
राष्ट्रीय महासचिव सुमित चंदेल ने कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया और प्रतिज्ञा के रूप में सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि हम सब लोग मिलकर शिक्षा, संगठन और संघर्ष पर जोर दिया। इसी क्रम में कार्यकर्ता सम्मान समारोह के तहत युवजन समाज के कार्यकर्ताओं को नगर पालिका के अध्यक्ष अनुज गुप्ता एवं पूर्व राज्य मंत्री सुशील राठी एवं संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री चिरंजीलाल ने 2022 में सक्रिय रहकर संगठन के माध्यम से संगठन के कार्यक्रमों को अगरसर करने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देते हुए 2022-23 के अवार्ड से सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व राज्यमंत्री सुशील राठी ने कहा कि हम एससी, एसटी, ओबीसी के विकास ओर उत्थान के लिए हम सदैव तत्पर रहें। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष विकास चैहान, मधु थापा, सुरेश पटेल, सुरेश यादव, माधुरी टम्टा, मसूरी शहर अध्यक्ष भरत लाल, रमेश लाल टम्टा, राम पाल भारती, कृष्णा गोदियाल, प्रताप सिंह, पूजा ढींगरा, तनमित खालसा, शुभम कोठारी, सलीम अहमद, अजय उर्फ राजू, राजेश शर्मा, सुशीला देवी, प्रतिमा देवी, सरतमा देवी, आशा थापा, राजश्री भाटिया, फूलवती देवी, कौशल्या देवी, रवि, कृष्णा देवी, विनोद कुमार, पास्टर देवेन्द्र कुमार, जलीश कुरैशी, उर्मिला बचवान, यशवीर सिंह यादव, दया शंकर यादव, वेद प्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *