राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर की शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा

नरेंद्रनगर। धरमानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर की शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में अरविंद चौधरी को सर्वसम्मति से अभिभावक शिक्षक संघ का अध्यक्ष चुना गया। बैठक में जिन बिंदुओं पर चर्चा की गई उनमें छात्र-छात्राओं की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। महाविद्यालय परिसर में कॉलेज ड्रेस कोड का पालन करना भी अनिवार्य है। शिक्षकों द्वारा निर्धारित तिथि तक अपना असाइनमेंट जमा करवाना छात्रों की अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी। महाविद्यालय द्वारा आयोजित सेमिनार/कार्यशाला में प्रत्येक छात्र छात्रा की उपस्थिति व उसमें प्रतिभाग करना अनिवार्य है। बच्चों के शैक्षणिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए माता पिता का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने पर चर्चा की गई है। आगामी पीटीए बैठक के लिए अभिभावकों द्वारा फीडबैक फॉर्म भरवाए जाने पर भी चर्चा की गई है। पीटीए बैठक में संघ की ओर से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर कार्यशाला किए जाने का प्रस्ताव रखा गया। बैठक में शिक्षक अभिभावक संघ की संयोजिका डॉ0 ईरा सिंह, डॉ0 संजय महर डॉ0 सुधारानी, डॉ0 उमेश चंद मैथानी, अभिभावक राजेंद्र सिंह भंडारी, पूरन सिंह, बालम सिंह, बलवीर सिंह कैंतूरा, लक्ष्मण सिंह कैंतूरा इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *