देवभूमि मां गंगे स्वयंसेवी चौरिटेबल ट्रस्ट ने कौशल प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया

देहरादून। ढालवाला मुनि की रेती वार्ड नंबर 11 चीनी गोदाम के निकट व्यास मोहल्ला में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र जिसमें देवभूमि माँ गंगा स्वयंसेवी चौरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा महिला सिलाई, बुनाई, कंप्यूटर, ब्यूटी पार्लर, एवं योगा का प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी जी ने किया और विशिष्ट अतिथि मुनि-की-रेती पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पारुल जी व उद्यान विभाग मुनि-की-रेती की पदाधिकारी संगीता गुप्ता जी मौजूद रही। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा जो रोजगार में सहायक होगा। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे। हरिओम शर्मा ज्ञानी जी मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षित नारी राष्ट्र की आदिशक्ति के समान है उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने से ही देश की तरक्की करेगा और कहा शिक्षित बालिका दो कुलों को रोशन करती है इसलिए सभी बालिकाओं को उचित शिक्षा दिलवाने चाहिए। देवभूमि मां गंगे स्वयंसेवी चौरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष रीना उनियाल ने कहा इस प्रशिक्षण केंद्र का उद्देश्य महिला को अच्छी समझ और प्रशिक्षण प्रदान करना है और कहां हमें विश्वास है कि या प्रशिक्षण केंद्र हमारे सभी प्रशिक्षुओं लिए मूल्यवर्धन करेगा। इस मौके पर देवभूमि मां गंगे स्वयंसेवी चौरिटेबल ट्रस्ट सचिव- अमिता उनियाल, कोषाध्यक्ष- योगेश उनियाल, सुमन गुवाड़ी, मधु रतूड़ी, मधु बिजल्वाण, रोशनी उनियाल, सोनिया उनियाल, बबीता सकलानी, रौनी पंवार, संगीता उनियाल, डॉ. ज्योति शर्मा, सुषमा बहुगुणा आदि लोग मौजूद थे।