राज्य में 45 मोटर मार्ग भूस्खलन के चलते अवरुद्ध

देहरादूून। लोक निर्माण विभाग, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत आज कुल 32 मार्ग अवरूद्ध हुये तथा 46 मार्ग कल के अवरूद्ध थे अर्थात कुल 78 अवरूद्ध मार्गो में से 35 मार्गो को आज खोल दिया गया है। शेष 45 मार्ग अवरूद्ध है, जिसमें से 0 राष्ट्रीय राजमार्ग, 02 राज्य मार्ग, 01 मुख्य जिला मार्ग, 01 अन्य जिला मार्ग एवं 39 ग्रामीण मार्ग अवरूद्ध है। इसके अतिरिक्त पी0एम0जी0एस0वाई0 के अन्तर्गत आज 14 मार्ग अवरूद्ध हुये तथा 53 मार्ग कल अवरूद्ध थे अर्थात कुल 67 अवरूद्ध मार्गो में से आज 13 मार्गो को खोल दिया गया है, शेष 54 अवरूद्ध मार्गो को खोले जाने की कार्यवाही गतिमान है। वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्गो पर 0 मशीने, राज्य राजमार्गो पर 15 मशीने, मुख्य जिला मार्गो पर 08 मशीने, अन्य जिला मार्गो पर 05 मशीने, तथा ग्रामीण मार्गो पर 62 मशीने, कुल 90 मशीने कार्य कर रही है। इसके अतिरिक्त पी0एम0जी0एस0वाई0 के मार्गो पर 07 मशीने लगायी गयी है।राज्य के अधिकतर जनपदों में विद्युत आपूर्ति सुचारू है। जिला पिथौरागढ़ के कुछ क्षेत्रों में वर्षा के कारण कुछ ग्रामों में विद्युत व्यवस्था बाधित चल रही है। वर्तमान तक राज्य में कुल 16 ग्रामों में विद्युत बाधित थी। जिसमें से 02 ग्रामों की विद्युत आपूर्ति पूर्णरूप से सुचारू कर दी गई हैं। शेष 14 ग्रामों में विद्युत आपूर्ति हेतु कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *