एक माह का तंबाकू नियंत्रण अभियान चलेगा

नई टिहरी। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत विश्व तम्बाकू निषेध दिवस आगामी 31 मई को आयोजित किया जाएगा। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस से एक माह का तंबाकू नियंत्रण अभियान भी चलाया जाएगा। सीएमओ डॉ. संजय जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक लेवल तम्बाकू नियंत्रण समन्वयन समिति का गठन किया गया है। जिसका कार्य तंबाकू कंट्रोल प्लान में सहयोग करना तथा ब्लॉक, तहसील, पुलिस थाने व अस्पतालों को तंबाकू मुक्त घोषित करने के लिए प्रयास करना होगा। ब्लॉक लेवल तम्बाकू नियंत्रण समन्वयन समिति के सहयोग से प्रति ब्लॉक द्वारा एक तंबाकू नियंत्रण छापामार व चालान की गतिविधि भी सुनिश्चित की जायेगी।