राजकीय विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने का चलाया जागरूकता अभियान

विकासनगर। समग्र शिक्षा अभियान के तहत सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए इन दिनों शिक्षक घर घर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। जबकि छात्र-छात्राएं रैली निकालकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। शनिवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सभावाला के छात्रों ने मध्याह्न अवकाश के ?बाद सेवित बस्ती में रैली निकाली, जबकि विद्यालय के शिक्षकों ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को सरकारी विद्यालयों में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी।
विद्यालय प्रांगण से शुरू हुई रैली सभावाला गांव की प्रत्येक बस्ती से होकर गुजरी। रैली में शामिल प्राथमिक विद्यालय हरिपुर के प्रधानाध्यापक प्रताप सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को उच्च प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से गुणवत्तापरक शिक्षा मुहैया कराई जा रही है। सभी विद्यालयों में इन दिनों स्मार्ट क्लास रूम का संचालन किया जा रहा है। जिनमें छात्रों को बचपन से ही तकनीकी शिक्षा से जोड़ा जा रहा है। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश और छात्रवृत्ति की सुविधा भी दी जा रही है। कहा कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों का सीधा संवाद शिक्षकों से होता है। अभिभावकों का किसी भी तरह का आर्थिक शोषण नहीं किया जाता है। उन्होंने गांव के सभी बच्चों को सरकारी विद्यालयों में प्रवेश दिलाने को प्रेरित किया। रैली में अर्चना पंत, उषा मौर्य, राजपाल यादव, सरदार हरजिंदर सिंह, निशा कैंतुरा, फारुख हसन, ईलम चंद्र, मुमताज अली आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *