नैनीताल में सैलानियों ने बर्फबारी में की मस्ती
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में साल की तीसरी बर्फबारी होने से नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग द्वारा नैनीताल समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान जारी किया था। ऊंचाई वाले क्षेत्र हिमालय दर्शन, किलबरी मार्ग क्षेत्र में कुछ देर तक जमकर बर्फबारी हुई। बर्फबारी से हिमालय दर्शन क्षेत्र में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है।
हिमालय दर्शन क्षेत्र में हो रही बर्फबारी की सूचना के बाद नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटक भी बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए इन क्षेत्रों का रुख करने लगे है। हिमालय दर्शन में पर्यटकों की भीड़ लगी है। हालांकि, बर्फबारी कुछ देर के बाद रुक गई थी, जिससे पर्यटक थोड़ मायूस हो गए थे। नैनीताल में बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है।