बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के महानिर्वाण दिवस के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की घोषणा
ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जाटव बस्ती में आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के महा निर्वाण दिवस के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल जी ने अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए जाटव बस्ती में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए विधायक निधि से चार लाख रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जीवन समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है । बाबा साहब अंबेडकर ने हमेशा वंचित, शोषित समाज को संगठित कर उसे आगे बढ़ाने का प्रयास किया । अग्रवाल ने कहा है कि बाबा साहब अंबेडकर ने भारत के संविधान का निर्माण कर देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया । उन्होंने कहा है यह देश हमेशा बाबा साहब अंबेडकर का ऋणी रहेगा । अग्रवाल ने कहा है कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के योगदान को किसी जातीय एवं समुदाय की सीमा में बांधना उचित नहीं होगा उनका योगदान संपूर्ण राष्ट्र के लिए रहा है । इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने जाटव बस्ती में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए विधायक निधि से ₹ चार लाख देने की घोषणा की, साथ ही उन्होंने कहा है कि जाटों बस्ती में अन्य निर्माण कार्य भी करवाए जाएंगे।
– प्रेमचंद अग्रवाल अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखंड