कांग्रेस नेताओं ने रैली की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को दी बधाई

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप और महासचिव संगठन विजय सारस्वत ने आज यहां जारी एक संयुक्त बयान में दिल्ली में आज संपन्न हुई कांग्रेस की महंगाई पर हल्ला बोल रैली की सफलता पर उत्तराखंड के तमाम कांग्रेसजनो को बधाई दी है।
करण माहरा, यशपाल आर्य विजय सारस्वत और प्रताप ने कहा है कि बड़ी तादाद में जिस तरह से उत्तराखंड के कांग्रेश जनों ने दिल्ली रैली में प्रतिभाग किया उसके लिए वे कांग्रेस जनों का आभार व्यक्त करते हैं। चारों नेताओं ने कहा कि दिल्ली की रैली ऐतिहासिक रही और श्री राहुल गांधी का उद्बोधन लंबे समय तक देश की जनता याद रखेगी।
चारों नेताओं ने कहा महंगाई ने देश की कमर तोड़ दी है और अधर्म पर आधारित भाजपाई राजनीति देश को नफरत के गर्त की तरफ ले जाने पर आमादा है। देश के लोग समझ रहे हैं और 2024 में भाजपा को लोकसभा चुनाव में सबक सिखा कर बता देंगे कि भाजपा की नफरत पर आधारित राजनीति देश के अखंडता और एकता के लिए घातक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *